अपने वातावरण को रखें साफ
17th February 2019
|By Team MKBKSH
जम्मू राज्य के प्रीत नगर से हेमा पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि हमारे आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए। जिससे हमें कोई भी बीमारियां न फैले। इन्होने कहा की हमें गीले कचड़े और सुखे कचड़े के लिए हमें एक डस्टबिन रखना चाहिए। यह भी कहा कि कूड़े कचड़े को इधर उधर फेंकने से अच्छा है की डस्टबिन में फेंके और ये भी याद रखे की फेंके हुए कचड़े से हम खाद बना सकते है। जिससे फुल और पौंधो में खाद डालकर उसे मरने से बचा सकते है और बिमारियों से दुर भी रह सकते है।