लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने सम्बंधित देना चाहिए शिक्षा

मध्य-प्रदेश राज्य के छतरपुर से फिलाले नामदेव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि धारावाहिक में बच्चों को दिए जाने वाले संस्कार विषय को भी शामिल करना चाहिए एवं जागरूकता फैलानी चाहिए।अभी समाज में माता-पिता बच्चों को घर पर छोड़कर दफ्तर चले जाते हैं ,इस बीच बच्चों के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो ,जिंदगी भर के लिए अफ़सोस हो जाता है।साथ ही इनका विचार है कि स्कूल और कॉलेजों में लड़के को शिक्षित करना चाहिए एवं लड़कियों को भी ऐसा ज्ञान देना चाहिए कि वो आत्मनिर्भर हो सकें और किसी भी समस्या का सामना बहादुरी से कर सकें। सुझाव देते हुए इन्होने बताया कि जैसे “मैं कुछ भी कर सकती हूँ ” नामक धारावाहिक डीडी नेशनल पर प्रसारित होता है, वैसे ही मोबाईल वाणी पर भी इसे प्रसारित होना चाहिए।क्योंकि टीवी सभी के पास उपलब्ध नही होती है मगर रेडियो और मोबाईल सबके पास होता है।धारावाहिक के बारे में बोलते हुए नामदेव ने कहा कि धारावाहिक की जितनी तारीफ की जाए वो काम है तथा डाक्टर स्नेहा लड़के और लड़कियों की शिक्षा पर बहुत जोर दे रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सभी के घर में शौचालय होना चाहिए।प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना हमें पूरा करना चाहिए।