अपने वातावरण को रखें साफ

जम्मू राज्य के प्रीत नगर से हेमा पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि हमारे आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए। जिससे हमें कोई भी बीमारियां न फैले। इन्होने कहा की हमें गीले कचड़े और सुखे कचड़े के लिए हमें एक डस्टबिन रखना चाहिए। यह भी कहा कि कूड़े कचड़े को इधर उधर फेंकने से अच्छा है की डस्टबिन में फेंके और ये भी याद रखे की फेंके हुए कचड़े से हम खाद बना सकते है। जिससे फुल और पौंधो में खाद डालकर उसे मरने से बचा सकते है और बिमारियों से दुर भी रह सकते है।