धारावहिक से लोग हो रहे हैं जागरूक

काजल जयसवाल ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि “मैं कुछ भी कर सकती हूँ ” धारावाहिक देखकर बहुत सारे लोगों को बेटियों पर गर्व होने लगा है और अपनी बेटियों के शिक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।साथ ही लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी डाक्टर स्नेहा की तरह बने। जो लोग सोचते हैं बेटियों का घर नही होता,ऐसे लोग गलत सोचते हैं,क्योंकि बिना बेटी के घर हो ही नही सकता । इन्होने सभी लोगों से आग्रह किया कि बेटियों को पढ़ाएं ,उन्हें बढ़ने दें,उन्हें खेलने दें एवं उन पर किसी भी तरह का दबाव न डालें। इस धारावाहिक को निरंतर प्रसारित करना चाहिए ,क्योंकि धारावाहिक के कारण बहुत से लोग आगे बढ़ रहे हैं और स्वच्छता के बारे में जानकारियाँ हासिल कर रहे हैं । इनके घर के आस-पास भी लोग अब स्वच्छता को लेकर जागरूक हो गए हैं।