धारावाहिक से बहुत कुछ सिखने को मिला
1st February 2019
|By Team MKBKSH
महाराष्ट्र राज्य के नान्देव से मल्लारे पल्लवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने कार्यक्रम “मैं कुछ भी कर सकती हूँ ” देखा।इस धारावाहिक को देखकर इन्हे बहुत प्रेरणा मिली है और इन्होने बहुत कुछ सीखा है। हिम्मत रख कर जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। साथ ही इनका कहना है कि जीवन में कुछ बनने के लिए आत्मविश्वास की बहुत जरुरत है,यह इन्होने स्नेहा मैडम से सीखा है । जिन्होंने धारावाहिक को बनाया है उन निर्माता को पल्लवी धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि निर्माता ने इस धारावाहिक को बनाने में इस मुद्दे को बखूबी ध्यान रखा है कि समाज में बेटियों को पाठ पढ़ाया जा सके एवं कमजोर महिलओं को यह सीरियल दिखा कर उन्हें प्रेरित किया जा सके। वाकई में ये धारावाहिक देखकर बहुत खुश हो गई।