लड़की को मिलना चाहिए शिक्षा का अधिकार

मध्य-प्रदेश के छतरपुर से फिलाले नामदेव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गलत घटनाएं तभी रुक सकती है, जब हमारा समाज शिक्षित,समझदार,आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरा होगा।जब-तक समाज शिक्षित नही होगा,तब-तक बुरी घटनाएँ बंद नही होगी।साथ ही इनका कहना है कि शिक्षा का अधिकार लड़का और लड़की दोनों को मिलना चाहिए।शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों ने बहुत तरक्की की है,फिर भी परिवार में माता-पिता लड़कों को लड़कियों के मुकाबले ज्यादा प्रोत्साहित करते हैं।इनका विचार है कि लड़कियों को भी शिक्षा का पूरा अधिकार होना चाहिए।”मैं कुछ भी कर सकती हूँ ” नामक धारावाहिक में भी शिक्षा पर जोर दिया गया है।सुझाव देते हुए इन्होने बताया कि धारावाहिक में अलग से शिक्षा के मुद्दे को उठाना चाहिए तथा लड़कियों को शिक्षित करने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।