स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की नींव है

उत्तर-प्रदेश के रामपुर से अरचे ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि “मैं कुछ भी कर सकती हूँ ” धारावाहिक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि खुले में शौच करने से बीमारियाँ फैलती है।परन्तु सामान्यतः लोग इस बात को मानने से इन्कार करते हैं।इन्हे आश्चर्य होता है कि लोग आखिर क्यों नहीं समझते कि खुले में शौच करने से बीमारियाँ फैलती है? साथ ही इनका कहना है कि हमें स्वच्छ भारत मिशन का साथ देना चाहिए,तभी हमारा देश स्वच्छ और स्वस्थ होगा। सफाई मात्र दिखावे एवं दुनियादारी के लिए नही बल्कि, हमें स्वास्थ्य सम्बंधित अनेक बीमारियों को दूर करने के लिए करनी चाहिए। हमें स्वीकार करना होगा कि स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की नींव है।स्वच्छ रहकर ही हम स्वास्थ्य रह सकते हैं।